पंच👊नामा
पिरान कलियर: कलियर नगरपंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 1 का चुनावी मैदान अब पूरी तरह गरमा चुका है। हर तरफ प्रत्याशियों की जोर-आजमाइश का दौर जारी है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अमजद मलिक अपनी मजबूत जनसंपर्क नीति और समाजसेवी छवि के बल पर रेस में आगे दौड़ते नजर आ रहे हैं। अमजद मलिक का चुनाव चिन्ह ‘कैंची’ है, और इस प्रतीक के साथ वह वार्ड के मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
—————————————-
समाजसेवा का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड…….अमजद मलिक की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उनका जनता के बीच लगातार रहना और उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होना है। चाहे जरूरतमंदों की मदद हो या समाज से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाने का सवाल, अमजद ने हर मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनके समर्पण और सेवा-भावना के कारण वार्ड की जनता उन्हें एक सच्चे जनसेवक के रूप में देखती है।
—————————————-
बड़े कुनबों का समर्थन बढ़ा रहा ताकत…..अमजद मलिक को वार्ड के बड़े परिवारों और सामाजिक समूहों का समर्थन मिलना उनकी चुनावी संभावनाओं को और भी मजबूत बना रहा है। ऐसे परिवार, जिनकी स्थानीय राजनीति में गहरी पकड़ है, खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं। यह समर्थन उनकी विरोधी खेमों में बेचैनी का कारण बन रहा है। स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि अमजद की यह बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन उनकी जीत की राह को आसान बना सकता है।
—————————————-
चुनाव चिन्ह बना पहचान…..‘कैंची’ का चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में उतरे अमजद मलिक की पहचान वार्ड के हर गली-नुक्कड़ पर बन चुकी है। हर चुनावी सभा और जनसंपर्क कार्यक्रम में वह इस चिन्ह के साथ अपने समर्थकों को एकजुट कर रहे हैं। उनकी टीम की रणनीति घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधे संवाद करने की है, जिससे वह जनता से व्यक्तिगत जुड़ाव कायम करने में सफल रहे हैं।
—————————————-
विरोधियों की परेशानी बढ़ी…..अमजद मलिक की बढ़ती लोकप्रियता ने विरोधी खेमों में खलबली मचा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि उनकी यही रफ्तार बनी रही, तो वे बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। इस बीच, अन्य उम्मीदवारों की तरफ से मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम वादों की झड़ी लगाई जा रही है, लेकिन अमजद की ‘जमीनी राजनीति’ ने मतदाताओं का दिल जीत लिया है।
—————————————-
जनता का क्या कहना है….?वार्ड नंबर 1 के मतदाताओं का कहना है कि उन्हें ऐसे नेता की जरूरत है, जो उनके मुद्दों को समझे और बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के उनकी सेवा करे। अमजद मलिक का पिछले कई सालों से उनके साथ रहना और हर संभव मदद करना उन्हें एक विश्वसनीय विकल्प बनाता है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमारे लिए अमजद भाई ने जो किया है, वह कोई और नहीं कर पाया। वह हमेशा हमारे बीच रहे हैं, और हमें यकीन है कि वह आगे भी ऐसे ही काम करेंगे।
—————————————-
दिलचस्प हुआ मुकाबला…..वार्ड नंबर 1 में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है, लेकिन अमजद मलिक की मजबूत पकड़ और जनसंपर्क अभियान उन्हें दौड़ में सबसे आगे ला रहा है। अब देखना होगा कि ‘कैंची’ का यह सफर जीत की दहलीज तक पहुंचता है या नहीं। जनता की अदालत में फैसला आने वाला है, लेकिन फिलहाल अमजद मलिक के पक्ष में माहौल पूरी तरह अनुकूल नजर आ रहा है।