“मंजूनाथ बने नैनीताल के कप्तान, कमलेश उपाध्याय उत्तरकाशी और सुरजीत पंवार को चमोली का जिम्मा..
शासन ने तीन जिलों के पुलिस कप्तान समेत 16 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: शासन ने आखिरकार सोमवार रात आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी। लिस्ट के अनुसार नैनीताल के पुलिस कप्तान पीएल मीणा को हटाकर उनकी जगह मंजूनाथ टीसी को एसएसपी बनाया गया है।
सर्वेश पवार अब पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। कुछ समय पहले ही आईपीएस बन सुरजीत सिंह पवार को चमोली और कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोबाल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। इनके अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
डॉ पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन वापस लिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को अभिसूचना एवं सुरक्षा का दायित्व भी दिया गया है।
इसी तरह अमित सिन्हा से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला लिया गया है और एपी अंशुमन को निदेशक अभियोजन बनाया गया है। प्रकार नीलेश आनंद भरणे, आनंद शंकर ताकवाले, सुनील कुमार मीणा के कार्यक्षेत्र में भी अदला-बदली की गई है।
सूत्र बताते हैं की बहुत जल्द एडिशनल एसपी स्तर की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है। कई बड़े जिलों में बदलाव की सुगबुगाहट सुनी जा रही है।
इसके अलावा एडिशनल एसपी की तबादला सूची भी जारी हुई है। जिसके अनुसार उधम सिंह नगर से अभय प्रताप सिंह को हरिद्वार और हरिद्वार से एसपी सिटी पंकज गैरोला को विकास नगर एसपी बनाया गया है। स्वप्न किशोर सिंह एसपी काशीपुर और मनोज कत्याल एसपी हल्द्वानी बनाए गए हैं इनके अलावा मनीषा जोशी 40 में वाहिनी पीएसी हरिद्वार और प्रकाश चंद को हल्द्वानी से उप प्रधानाचार्य पीसी नरेंद्र नगर बनाया गया है।



