खनन विभाग और पुलिस ने अवैध खनन की शिकायत पर रातभर की छापेमारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रतमऊ नदी में रातभर छापेमारी अभियान चलाया, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। हालांकि कोई भी खनन माफिया टीम को खनन करता नही मिला, टीम ने रातभर में करीब 3 राउंड चैकिंग अभियान चलाया। खनन पर प्रतिबंध होने के बाद भी अवैध खनन की शिकायत पर शनिवार की देर रात जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार मय टीम के साथ क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों को लेकर रतमऊ नदी पर पहुँचे जहा सर्च अभियान चलाया गया। रातभर टीम खनन माफियाओं की तलाश में जुटी रही। जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार ने बताया बढ़ेडी राजपूताना स्थित कोर कॉलेज के पास रतमऊ नदी से रात में अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसपर उन्होंने पुलिस टीम के साथ औचक छापेमारी की, रातभर में करीब 3 राउंड सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान कोई भी खनन करता हुआ नही पाया गया। उन्होंने बताया यदि कोई अवैध खनन करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ खनन अधिनियम व सरकारी भूमि में चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।