हरिद्वार

ऑपरेशन कालनेमी की चमत्कारिक कामयाबी: 20 साल से लापता पहचान बाबा के भेष में मिली, कलियर थाने में हुआ भावुक मिलन..

ऑपरेशन कालनेमी के तहत तीन भेषधारी बाबा गिरफ्तार, एक 20 साल बाद मिला अपने परिवार से..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: उत्तराखंड सरकार की पहल पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पिरान कलियर पुलिस ने श्रावण कांवड़ मेले के दृष्टिगत दरगाह और कांवड़ नहर पटरी क्षेत्र में गश्त के दौरान तीन ऐसे भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जो तंत्र-मंत्र, जादू-टोना का ढोंग कर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे थे।इन बाबाओं की गतिविधियों के कारण मौके पर भीड़भाड़ बढ़ गई थी और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बन गई थी। ऐसे में थानाअध्यक्ष पिरान कलियर रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।
————————————–
20 साल से लापता युवक, बाबा बनकर घूमता मिला….गिरफ्तार भेषधारी बाबाओं में से एक—जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), से जब पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में जब वह अपने परिजनों का संपर्क नंबर भी नहीं बता सका, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके गृह थाने से संपर्क किया।जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जितेन्द्र वर्ष 2005 से अपने घर से लापता था और उसके परिवार को अब तक उसकी कोई खबर नहीं थी। स्थानीय पुलिस की मदद से परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई, तो परिजन भावुक होकर रातोंरात थाना पिरान कलियर पहुंच गए। जैसे ही जितेन्द्र की अपने परिजनों से 20 वर्षों बाद मुलाकात हुई, वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। परिजनों ने हरिद्वार पुलिस और ऑपरेशन कालनेमि की इस पहल की दिल से सराहना की और कहा कि उन्होंने तो उम्मीद छोड़ दी थी कि उनका बेटा कभी जीवित मिलेगा।
————————————-
अन्य दो भेषधारी बाबाओं को भेजा गया न्यायिक हिरासत में…पकड़े गए अन्य दो बाबाओं के नाम जैद पुत्र गुलजार निवासी नबाबगंज, सहारनपुर (उ.प्र.) उम्र 21 वर्ष व रण सिंह पुत्र कलिराम निवासी हीरा सिंह थाना सदर, अंबाला (हरियाणा) उम्र 56 वर्ष हैं। इन दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
—————————————-
पुलिस टीम….1:- रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष पिरान कलियर
2:- व0उ0नि0 बबलू चौहान, थाना पिरान कलियर
3:- हे0का0 जमशेद अली, थाना पिरान कलियर
4:- हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार
5:- का0 सचिन सिंह, थाना पिरान कलियर
6:- का0 जितेंद्र सिंह
7:- का0 चालक नीरज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!