मोहम्मद आरिफ ने हज अधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार, व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए अहम निर्देश..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: उत्तराखंड राज्य हज समिति के पिरान कलियर स्थित कार्यालय में आज एक अहम बदलाव देखा गया। लोकायुक्त कार्यालय उत्तराखंड, देहरादून से आए मोहम्मद आरिफ, अनु सचिव, ने नए हज अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने नव नियुक्त अधिकारी का स्वागत किया।हज यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर मोहम्मद आरिफ ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने हज हाउस में समस्त स्टॉफ से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हज यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए योजनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि संभावित मई महीने के अंतिम सप्ताह तक हज यात्रा आरंभ हो सकती है, जिसके लिए राज्यभर से हज यात्रियों का प्रशिक्षण और रवानगी की तैयारियां जोरों पर हैं।
हज यात्रा के दौरान उत्तराखंड के यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। मौ. आरिफ ने स्पष्ट किया कि हर बार की तरह इस बार भी हज यात्रा पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर हज अधिकारी मोहम्मद अहसान, रफ़त हुसैन, अब्दुल कादिर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मौ. आरिफ का स्वागत हज हाउस के स्टाफ ने फूलों और गुलदस्तों से किया।