गंगा जल ले जा रहे “कांवड़ यात्री को पुलिसकर्मी ने दी गाली, वीडियो वायरल..
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हुई नोक-झोंक, आप भी देखें वीडियो..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों को गाली देते एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर श्यामपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। ड्यूटी से पहले सेवा और अनुशासन का पाठ पढ़ाने के बावजूद पुलिसकर्मी की गाली-गलौच का यह वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।
इन दिनों फाल्गुन मास की कावड़ यात्रा चल रही है। जिसमें बिजनौर की ओर से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री गंगाजल देने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हाईवे पर कावड़ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। कावड़ यात्रियों की भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए हाईवे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। व्यवस्था बनाने के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों की कावड़ यात्रियों से नोकझोंक हो गई। उसी दौरान कुछ लोगों ने तो वीडियो बना ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी कावड़ यात्रियों को गाली देता नजर आ रहा है एक बार रोकने पर पुलिसकर्मी फिर गाली देता है। जिस पर कावड़ यात्री पुरजोर विरोध जताते दिखाई पड़ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि हरिद्वार में जब भी किसी स्नान पर्व या कांवड़ मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है तो उससे पहले अधिकारी श्रद्धालुओं से नरमी से पेश आने की नसीहत पुलिसकर्मियों को देते हैं। लेकिन वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी का व्यवहार इसके उलट है। यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि कावड़ यात्रियों को हाईवे से किनारे करने के दौरान नोकझोंक हुई थी, गाली देने की जानकारी नहीं मिली है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।