“हरिद्वार पहुँचे सांसद अजय भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक उप्रेती के पिताजी का जाना हालचाल — स्वास्थ्य लाभ की कामना, राज्य आंदोलन के योगदान को सराहा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल–ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी दीपक उप्रेती के पिताजी का हालचाल जानने के लिए सत्यम विहार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। सांसद ने दीपक उप्रेती के पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि “बुजुर्ग परिवार और समाज की धरोहर होते हैं। उनका अनुभव और आशीर्वाद सभी के लिए मार्गदर्शक होता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ हों।” उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उपचार की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक उप्रेती ने सांसद के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में वरिष्ठ नेताओं का हालचाल जानना परिवार के लिए भावनात्मक संबल देने वाला होता है। मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलन और संगठन से जुड़े विषयों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। सांसद अजय भट्ट ने राज्य आंदोलन में दीपक उप्रेती और उनके परिवार के योगदान की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव भट्ट, विनोद मिश्रा, बबलू, तुषार उप्रेती, उज्ज्वल उप्रेती, अतुल भुवन चंद त्रिपाठी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



