“मुद्रा योजना नवाचार और स्वावलंबन का आधार, आत्मनिर्भर हो रहे युवा: अमृता शर्मा बत्रा
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में मुद्रा योजना पर कार्यक्रम, विधायक आदेश चौहान बोले, सूक्ष्म ऋण लघु उद्योगों की रीढ़..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएमजेएन पीजी कॉलेज में माई युवा भारत और महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध व्यवसायी नीरज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य वक्ता के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, देहरादून की मुख्य प्रबंधक अमृता शर्मा बत्रा और आमंत्रित वक्ता के रूप में यूको बैंक गोविंदपुरी के प्रबंधक दिनेश कुमार ने छात्रों को संबोधित किया।माई युवा भारत की ओर से कार्यक्रम का संयोजन जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने किया। महाविद्यालय की आयोजक समिति में डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. गीता शाह, वैभव बत्रा और कविता छाबड़ा ने सक्रिय भूमिका निभाई। कॉलेज प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना विकसित भारत की ओर ले जाने वाला मजबूत कदम है। इस योजना से युवाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता मिल रही है।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अपने क्षेत्र में उन्होंने ऐसे अनेक उदाहरण देखे हैं जहां बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों का जीवन इस योजना से बदल गया है। उन्होंने छात्रों से केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और युवा सांसद खेलकूद योजना में प्रतिभाग करने की अपील की। मुख्य वक्ता अमृता शर्मा बत्रा ने विद्यार्थियों को योजना की बारीकियां समझाईं। उन्होंने कहा कि युवा नवाचार अपनाकर व्यावसायिक सफलता अर्जित करें। यूको बैंक के प्रबंधक दिनेश कुमार ने शिक्षा ऋण से जुड़ी जानकारियां साझा कीं।
धन्यवाद ज्ञापन में नीरज कुमार ने कहा कि युवाओं को विदेश का सपना छोड़कर देश में ही उद्यम स्थापित करने चाहिए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि मुद्रा योजना युवा स्वावलंबन का आधार है।
इस मौके पर कुरुक्षेत्र में आयोजित रेड क्रॉस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले दिव्यांशु गैरोला, दिव्यांशु नेगी, विकास चौहान, अमन पाठक, निशांत सिंह और रेड क्रॉस नोडल यादविंदर सिंह को सम्मानित किया गया। विकसित भारत थीम पर लेखन प्रतियोगिता में एमए हिंदी की छात्रा अपराजिता उन्मुक्त को भी पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए धनराशि एकत्र कर समाजसेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रो. जे.सी. आर्य, प्रो. विनय थपलियाल, डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ. रजनी सिंघल, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, अंकित, विवेक मित्तल, डॉ. पद्मावती तनेजा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. रेणु सिंह, डॉ. पल्लवी, डॉ. मनीषा पांडे, हरीश कुमार जोशी, पंकज भट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।