
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक किनारे से मिले युवक मुकेश सैनी के शव के मामले में उसके परिजनों ने पत्नी पल्लवी और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि पति-पत्नी के विवाद और पत्नी के अवैध संबंधों के चलते युवक की मौत हुई।डाडा पट्टी फरकपुर, थाना भगवानपुर निवासी चन्द्रपाल उर्फ मांगेराम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके बेटे की शादी वर्ष 2017 में पल्लवी से हुई थी। पल्लवी का मायका बाहर पीली, श्यामपुर है। शादी के बाद मुकेश सिडकुल की फैक्ट्री में नौकरी करने लगा और रानीपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहने लगा।
परिजनों का आरोप है कि पल्लवी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध थे, जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद लगातार बढ़ता रहा। चन्द्रपाल का कहना है कि 7 सितंबर को पल्लवी ने अपने भाइयों रविन्द्र, धीरज और चाचा के साथ मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की।
इसके बाद 18 सितंबर को लाल मंदिर, ज्वालापुर के पास रेलवे ट्रैक किनारे मुकेश का शव बरामद हुआ। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।