
पंच👊नामा
पिरान कलियर: निकाय चुनाव में जैसे-जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं, दावेदारों की सूची लंबी होती जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पप्पू पीरजी ने कलियर नगरपंचायत अध्यक्ष पद के साथ-साथ वार्ड नंबर 3 से सभासद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। पप्पू पीरजी ने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी को अपना आवेदन सौंपते हुए भरोसा जताया कि पार्टी हाईकमान उनकी निष्ठा और मेहनत को देखते हुए उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी।
———————————
कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे पप्पू पीरजी…..पप्पू पीरजी का कहना है कि वह हमेशा से कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान रहे हैं और पार्टी के लिए हर मोर्चे पर जी-जान से मेहनत की है। उन्होंने कहा, “यह समय उस मेहनत का फल लेने का है। अगर पार्टी मुझ पर विश्वास जताती है, तो मैं इस विश्वास को जीत में बदलकर दिखाऊंगा।
———————————
पार्टी का परचम लहराने का वादा…पप्पू पीरजी ने दावा किया कि वह कांग्रेस पार्टी का परचम नगरपंचायत कलियर में लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मजबूत संगठन क्षमता और जनता के बीच लोकप्रियता पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगी।
———————————
वार्ड नंबर 3 से सभासद पद की दावेदारी भी पेश…अध्यक्ष पद के साथ-साथ पप्पू पीरजी ने वार्ड नंबर 3 से सभासद पद के लिए भी अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र के विकास में हमेशा सक्रिय योगदान रहा है, और वह आगे भी जनता के हितों के लिए तत्पर रहेंगे।