शादाब शम्स के बयान पर भड़के मुस्लिम युवा, जूते से पिटाई कर फूंका पुतला..
वक्फ बिल का विरोध करने वालों को राजनीतिक मुसलमान बताने पर फूटा गुस्सा, हरिद्वार आने पर होगा विरोध..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वक्फ बिल का विरोध करने वालों को राजनीतिक मुसलमान बताने पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स पर मुस्लिम युवाओं का गुस्सा भड़क उठा। ज्वालापुर में मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने शादाब का पुतला बनाकर जूते से उसकी पिटाई की और फिर आग के हवाले किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कौम के मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी पर भी निशान साधा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी युवाओं ने जमकर भड़ास निकाली। शादाब शम्स के हरिद्वार आने पर काले झंडे दिखाते हुए विरोध और बहिष्कार के चेतावनी भी दी गई।
—————————————-
इन्होंने किया प्रदर्शन…..ज्वालापुर जटवाड़ा पुल से शादाब शम्स का पुतला लेकर कस्साबान पुलिया पहुंचे। प्रदर्शन करने वालों में मनव्वर त्यागी, शहज़ाद कुरैशी, अथर अंसारी, शादाब कुरैशी, गुलबहार अहमद खां, जावेद मलिक, तनवीर कुरैशी, आसिफ फारूकी, आफ़ताब अंसारी, आशु कुरैशी, सलीम ख़्वाजा, आमिर कुरैशी, आजम कुरैशी, शहयाब, आसिफ, सम्मून कुरैशी, तौफीक कुरैशी, नदीम कुरैशी, अफ़रोज़ ख़्वाजा, शोयब, अमन, कासिफ,बुरहान, शाहनूर, तौसीफ, वसीम, आरिफ, टीपू, राहिल शामिल रहे।