पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: हरिद्वार के नवविवाहित जोड़े की हत्या के लिए जेल में 10 लाख रुपए की सुपारी लेने वाले कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के शूटर पंकज वाल्मीकि को पुलिस व एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।
पिछले दिनों एसटीएफ की टीम ने पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि के इशारे पर हरिद्वार के एक नव दंपति की हत्या करने जा रहे हैं तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। साथ ही सुपारी देने वाले मंगलौर क्षेत्र के दो सगे भाई राजकुमार त्यागी व नीरज त्यागी को भी बाद में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में नरेंद्र वाल्मीकि का शूटर पंकज वाल्मीकि पकड़ से बाहर चल रहा था। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक जवाहरलाल के नेतृत्व में एसटीएफ और देहरादून की क्लेमेंटाउन थाने की एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पंकज वाल्मीकि निवासी गोल भट्टा कॉलोनी रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि पंकज के खिलाफ अलग-अलग थाना कोतवाली में हत्या, हत्या के प्रयास, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट व गैंगेस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ काफी समय से पंकज की तलाश कर रही थी। एसटीएफ अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नरेंद्र वाल्मीकि का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और नरेंद्र वाल्मीकि के इशारे पर पंकज कहां-कहां वारदातों को अंजाम देता था।