
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कार में हूटर बजाकर पब्लिक पर रौब गालिब करना एक हवा बाज को महंगा पड़ गया। आमजन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कनखल पुलिस की एक टीम कार पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद तो हूटरबाज के होश गुम हो गए। जय माफी मांगता रहा, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार पुलिस ने कार सीज कर दी।कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सूचना मिली कि जगजीतपुर क्षेत्र में एक कार चालक हूटर बजाते हुए दनदनाता घूम रहा है और आम पब्लिक पर रौब गालिब कर रहा है। इसकी एक वीडियो भी पुलिस को मिली।
एसएसपी अजय सिंह के साफ़ निर्देश है कि किसी को भी कानून से खेलने की इजाजत ना दी जाए। इस पर अमल करते हुए थानाध्यक्ष ने तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा और पुलिस आरोपी चालक को उसके कार समेत पकड़कर थाने ले आई।
कार्रवाई होती देख कार चालक माफी मांग कर बचने का प्रयास करता रहा। लेकिन नियमों का माखौल उड़ाने वालों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने कोई समझौता नहीं किया। आरोपी आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता निवासी बृजविहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीतपुर थाना कनखल की कार को सीज कर दिया गया।