अपराधहरिद्वार

दोपहिया वाहन चोरों का नेटवर्क ध्वस्त, सिडकुल पुलिस का बड़ा खुलासा..

14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, चार शातिर गिरफ्तार—एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने थाना सिडकुल खुलासा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: थाना सिडकुल क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरियों पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ा प्रहार करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कामयाबी से न केवल वाहन चोरियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि 14 परिवारों को उनकी कीमती सवारी वापस मिलने की उम्मीद भी जगी है।इस पूरे मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना सिडकुल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। एसएसपी ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में लगातार सामने आ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को उन्होंने अत्यंत गंभीरता से लिया और इसी कारण एक विशेष रणनीति तैयार कर पुलिस टीमों को लगाया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सबसे पहले सभी मामलों का गहन विश्लेषण कर Crime Graph तैयार किया गया। इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों, गोपनीय सूचनाओं और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों को एक्टिव किया गया, जिसका नतीजा यह बड़ी सफलता रही।थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया और संदिग्ध गतिविधियों की कड़ी जोड़ते हुए लगातार निगरानी रखी। इसी क्रम में पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर दवा चौक, सिडकुल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों—सौरभ पुत्र पप्पू (निवासी बहादराबाद) व संजय पुत्र काशीराम (निवासी सलेमपुर, रानीपुर)—को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने साथियों सुनील कुमार पुत्र करण सिंह (निवासी रामपुर, बिजनौर) और अक्षय उर्फ टाइगर पुत्र लालू (निवासी टांडा भागमल, लक्सर) के बारे में जानकारी दी, जो पेंटागन मॉल के पीछे टीन शेड के पास चोरी की गई मोटरसाइकिलों को छिपाकर रखे हुए थे। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर व एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में दूसरी दबिश दी गई, जहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 13 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस तरह पुलिस ने कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें अपने कब्जे में लीं। बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, TVS अपाचे, यामाहा MT-15, TVS राइडर और HF डीलक्स जैसी गाड़ियां शामिल हैं, जो विभिन्न जनपदों से चोरी की गई थीं। कई वाहनों की पहचान चेसिस व इंजन नंबर के माध्यम से कर ली गई है, जबकि कुछ मामलों में जांच अभी जारी है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी डोबाल ने बताया कि अक्षय उर्फ टाइगर शातिर और आदतन अपराधी है, जिसकी लंबी आपराधिक हिस्ट्री पहले से दर्ज है और वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में…..
नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष, सिडकुल),
वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर,
एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र, संजय चौहान,
हेड कांस्टेबल सुनील सैनी,
कांस्टेबल रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कंडारी, सुशील चौहान व विजय नेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!