अपराधहरिद्वार

“कांस्टेबल ही नहीं, पत्नी ने भी पीड़िता को दी धमकी, फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर दिए वीडियो..

पीड़िता ने शिकायत में लगाए आरोप, पुलिस को सुबूत भी दिए, नए मामले से उजागर हुए कांस्टेबल के कई पुराने कांड..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस में भर्ती करने का झांसा देकर रुड़की की युवती का यौन शोषण करने वाले कांस्टेबल ही नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने भी पीड़िता को धमकाने और बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पीड़िता का आरोप है कि कांस्टेबल की पत्नी ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई और कांस्टेबल के मोबाइल से बने वीडियो अपलोड करते हुए वायरल कर दिए।शिकायत में ये आरोप लगाने के साथ ही पीड़िता ने इसके सुबूत भी पुलिस और मीडिया को दिए हैं। वहीं, यह नया मामला उजागर होने से कांस्टेबल के कई पुराने कांड भी पुलिस महकमे में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। लेकिन अभी तक आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई न होने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। हालांकि पीड़िता को अब भी पुलिस से न्याय की उम्मीद है।

—————————————
शिकायत के बाद बना रहा दबाव……आला अधिकारियों से शिकायत होने और युवती का यौन शोषण का मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद कांस्टेबल लगातार दबाव बनाने में जुटा है। वह पीड़िता को इमोशनल ब्लैकमेल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। जबकि पीड़िता का साथ कहना है कि आरोपी और उसकी पत्नी ने मिलकर ब्लैकमेल करने और उसका उत्पीड़न करने की साजिश रची। इसलिए दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं, पीड़िता का स्पष्ट कहना है कि पुलिस से इंसाफ नहीं मिलता है तो वह हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »