
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को प्रदेशभर में कराई गई लिखित परीक्षा के दौरान हरिद्वार में एक मुन्ना भाई को कक्ष निरीक्षक ने अपने बड़े भाई की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गांव स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल कानून लागू किया गया। इस बीच रविवार को आयोजित वन दरोगा भर्ती परीक्षा में सीतापुर स्थित परीक्षा केंद्र में अंकित सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम फरकपुर डाडा पट्टी को अपने भाई राहुल सैनी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि अंकित ने एडमिट कार्ड से लेकर आयोग को भेजे गए आवेदन पत्र में भी अपना फोटो लगाया हुआ था। जबकि अभ्यर्थी उसका भाई राहुल सैनी है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान की तहरीर पर अंकित सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।