हरिद्वार

ओम जन कल्याण समिति ने रक्तदान कर देश के शहीदों को दी श्रद्धांजलि..

आठवें रक्तदान शिविर के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, 101 यूनिट रक्त संग्रह..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओम जन कल्याण समिति, सुभाष नगर ने शुक्रवार को अपना आठवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। विरंध्वासिनी पैलेस, मेन रोड, सुभाष नगर, झंडा चौक के पास आयोजित इस शिविर में मां गंगे ब्लड सेंटर, एसआर मेडिसिटी, जगजीतपुर की टीम के संयोजन और पंजाब केसरी उत्तराखंड के सहयोग से 101 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।समिति संयोजक सुरेश मोहन अंथवाल ने कहा कि 15 अगस्त देश की आजादी का पर्व ही नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है। रक्तदान को उन्होंने देशभक्ति और पुण्य का कार्य बताया। टीम संयोजन नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह मानव जीवन बचाने की सबसे बड़ी सेवा है।समाजसेवी राखी सजवाण ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने देश प्रेम की भावना को और प्रबल किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर लोगों ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है।शिविर में रक्तदान करने वालों में रवि कुमार, सुरेश मोहन अंथवाल, हरचरण सिंह, अनु शर्मा, विजय पटेल, अमन कुमार, शंकर तोमर, अमरदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत राणा, कमलदीप, नीरज कुमार, शुभम धीमान, मोनू सोनिया, सोनू सैनी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।रक्त संग्रह टीम में नरेन्द्र सिंह नेगी, संदीप गोस्वामी, शालिनी, कार्तिक, प्रभु, शेर सिंह और कृष्णा मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »