“स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद ने तिरंगा फहराकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद (रजि.) की ओर से तिरंगा झंडा फहराया गया और देश के शहीदों को शत-शत नमन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के संस्थापक व अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने तिरंगे को सैल्यूट किया और धनाक्षी वर्मा ने भावपूर्ण अंदाज में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया ने कहा कि आज का दिन उन वीर सपूतों की याद का दिन है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जिन माताओं ने अपने लाल देश पर कुर्बान कर दिए और जिन बहनों ने अपने सुहाग की बलि भारत माता के चरणों में चढ़ा दी, उन सभी को परिषद बारंबार नमन करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी मातृभूमि और देशभक्ति पर हर भारतीय को गर्व है।
परिषद के उपाध्यक्ष मोहन राजा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जहां वीर सपूतों का योगदान अविस्मरणीय रहा, वहीं पत्रकारों ने भी अपने कलम के जरिए आंदोलन को नई दिशा दी। महामंत्री मनीषा सूरी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र जिंदल, मुख्य सदस्य राकेश वर्मा व पियूष सूरी समेत सभी पदाधिकारियों ने तिरंगे को पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में प्रेम प्रधान, सतपाल सिंह, धनाक्षी वर्मा, देव, आशीष वर्मा, केशव, सुमित वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।