गणतंत्र दिवस पर हल्द्वानी में सुराज सेवा दल ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन, बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान रहे शामिल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुराज सेवा दल ने हल्द्वानी में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर कुंती पुत्र अर्जुन फिरोज खान ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजन में शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति और संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने घोषणा की कि इसी प्रकार के आयोजन शीघ्र ही उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे। वहीं कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि हल्द्वानी में यह तिरंगा उत्सव पिछले 10 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है।कार्यक्रम में दिल्ली के प्लेबैक सिंगर राहुल सिंह, लखनऊ से अजीज खान, कविता बेलवाल और विजय मेहता सहित कई अन्य गायकों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विष्णु दत्त उपाध्याय, विनोद पाठक, बालवीर बपिला, डीके भट्ट, अमित चौहान, दीपक जोशी, नुसरत वारसी, सुनीता भट्ट और दीप्ति तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। देशभक्ति के रंग में डूबे इस आयोजन में तिरंगा यात्रा को एक उत्सव के रूप में मनाया गया, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।