पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दौलतपुर गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दरअसल, पुरानी रंजिश के बीच एक परिवार के बालक ने टूथपेस्ट करते हुए दूसरे पक्ष के घर की ओर थूक दिया। कहासुनी होने के बाद दोनों तरफ से लात-घूंसे चलने पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पुलिस बल को गांव भेजा। पुलिस ने हंगामा शांत कराते हुए दोनों पक्षों के 9 आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए। सभी आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है। एक परिवार का बालक घर के बाहर टूथपेस्ट कर रहा था और उसने दूसरे पक्ष के घर के बाहर थूक दिया। किसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई। देखते-देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बहादराबाद पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को फटकार लगाते हुए हंगामा शांत कराया। इसके बाद 9 आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सभी 9 आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।
————————————–
नाम पता आरोपी…..
1.मोहित पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद 2.अनु पत्नी मोहित कुमार निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद
3.गोविंद पुत्र रविंद्र निवासी सैदपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार 4.ऋषभ पुत्र मेहक निवासी सैदपुर थाना मंगलौर
5.अमन पुत्र पवन निवासी सैदपुर थाना मंगलोर
6. सौरभ पुत्र महक निवासी शाहपुर थाना मंगलौर
7. पवन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद
8.आकाश पुत्र वीरपाल निवासी दौलतपुर थाना बहादराबाद
9.हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी दौलतपुर थाना
————————————
बहादराबाद…..
पुलिस टीम
उ०नि० पंकज कुमार
कांस्टेबल 1009 मुकेश नेगी
कांस्टेबल 1132 रणजीत सिंह
कांस्टेबल 747 वीरेंद्र
महिला होमगार्ड प्रीति