
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नए साल 2026 के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने पेशेवर और आदतन अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया।
जिले भर में सक्रिय संगठित गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 64 अपराधियों के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर अपराध जगत को कड़ा संदेश दिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से चोरी, नशा तस्करी, अवैध वसूली, रंगदारी और भय फैलाकर अपराध करने वाले गिरोह पुलिस के रडार पर थे। पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद इन गिरोहों के सदस्यों और उनके सरगनाओं पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। कई अन्य संदिग्ध अपराधियों की आपराधिक कुंडली भी खंगाली जा रही है।
यह कार्रवाई वर्ष 2026 में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार सख्ती बरती जाएगी। गैंग बनाकर अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि नए साल की शुरुआत के साथ ही अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अन्य गिरोहों और उनके नेटवर्क पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।
किस थाने में कितने अपराधी नामजद
1:- श्यामपुर -03
2:- कनखल -06
3:- ज्वालापुर-02
4:- रानीपुर- 04
5:- सिड़कुल -05
6:- बहादराबाद -07
7:- कलियर-01
8:- रुड़की -03
9:- गंगनहर -03
10:- पथरी -05
11:- लक्सर -07
12:- मंगलौर- 08
13:- भगवानपुर- 06
14:- बुग्गावाला-02
15:- झबरेड़ा- 1



