अपराधउत्तरप्रदेश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, नशा तस्करी और अवैध शराब कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई..

4.35 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 15,000 लीटर अवैध कच्ची शराब और उपकरण नष्ट, नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत कार्रवाई तेज..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस ने अवैध नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है। हाल ही में, पुलिस ने 4.35 किलो चरस बरामद कर दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनकी अवैध संपत्तियों की जांच भी की जा रही है। साथ ही, थाना दिनेशपुर और नानकमत्ता क्षेत्रों में 15,000 लीटर अवैध कच्ची शराब (लहन) को नष्ट कर अवैध शराब बनाने के उपकरणों का भी विनाश किया गया। एसएसपी मिश्रा ने नशे के खिलाफ इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
——————————

फाइल फोटो: ड्रग्स फ्री देवभूमि

केस नम्बर एक:– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त आदेशों के तहत पंतनगर थाना क्षेत्र से 4 किलो 35 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, बरामद चरस की कीमत 8 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। 1 सितंबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक पुलिस ने कुल 36 मुकदमे पंजीकृत किए और 66 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 7.683 ग्राम चरस, 2.010 ग्राम स्मैक, 76.201 ग्राम गांजा, 0.097 ग्राम क्रिस्टल मेथ (MDMA), 58,735 नशीली गोलियां, 6,495 नशीले इंजेक्शन और 1,58,496 नशीले कैप्सूल बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 81 लाख 74 हजार 40 रुपए है।
—————————

फाइल फोटो: मणिकांत मिश्रा (पुलिस कप्तान उधमसिंह नगर)

अवैध संपत्ति की जांच के आदेश….
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की जांच के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि ऊधमसिंहनगर को नशा मुक्त बनाने के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।
—————————–केस नम्बर दो:- उत्तराखंड: ऊधमसिंहनगर पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़े निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देशानुसार, पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले स्थानों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इस अभियान के तहत थाना दिनेशपुर और थाना नानकमत्ता क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के बड़े अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 15,000 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया।
—————————-
आमजनता से अपील…….एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही हो, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। उनका यह अभियान राज्य को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!