“ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में “अंजुमन” ने किया रुड़की में रक्तदान शिविर का आयोजन — बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा..

पंच👊नामा
रुड़की: ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी (रुड़की विंग) द्वारा उमर एन्क्लेव, रामपुर रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी आदिल गौड़ ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं और शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर इंसानियत की सेवा का संदेश दिया।
अंजुमन के सेक्रेटरी कुंवर शाहिद ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी समाज सेवा और भाईचारे की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम संयोजक अमजद उस्मानी ने बताया कि
बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर शिविर को सफल बनाया। शिविर में सिटी ब्लड सेंटर का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर शहज़ाद अहमद, गुड्डू साबरी, ज़ुल्फ़िकार अहमद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सोसाइटी द्वारा आगामी दिनों में फल वितरण, जश्न-ए-ख़ैरुल वरा और नात-ए-पाक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।