पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में कई साल से बंद पड़े संगीता टाकीज में साझेदारी के नाम पर दिल्ली के एक व्यक्ति ने हरिद्वार के एक उद्योगपति को एक करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को संगीता टॉकीज का मालिक बताकर उद्योगपति को टोपी पहना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शिवलोक कालोनी निवासी उद्योगपति नितिन जैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान धर्मेद्र चावला निवासी हनुमान रोड शाहदरा दिल्ली से थी। आरोप है कि संगीता धर्मेंद्र चावला ने खुद को ज्वालापुर पीठ बाजार स्थित संगीता टाकीज का मालिक बताया और साझेदारी का आफर दिया।
तय हुआ था कि संपत्ति को दोनों अपनी सहमति से मिलकर किसी तीसरे व्यक्ति को बेच देंगे, जिसकी एवज में उन्होंने एक करोड़ की रकम दी थी। आरोप है कि संपत्ति को खरीदने के लिए जब जब ग्राहक आए तो धर्मेद्र चावला टाल मटोल करके सौदा करने से बचता रहा। इसी बीच उसे पता चला कि उसने संपत्ति का सौदा पंकज त्यागी निवासी मॉडल कालोनी से 5.7 करोड़ में कर दिया है।
आरोप है कि अब संपत्ति का सौदा करने के बाद उसकी रकम देने से लगातार इंकार किया जा रहा है। रकम मांगने पर गाली-गलौच कर हत्या की धमकी दी गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। एक टीम जल्द ही दिल्ली भेजी जाएगी।