रेलवे स्टेशन के आस-पास वन वे ट्रैफिक, भीड़ वाले इलाकों में लेफ्ट हैंड फ्री व्यवस्था..
शहर की यातायात व्यवस्था पटरी लाने और हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यातायात पुलिस व सीपीयू ने मिलकर की कवायद..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी की यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने, दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस कप्तन प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यातायात पुलिस व सीपीयू ने मिलकर कवायद शुरू की है।
पुलिस टीमों ने पसीना बहाते हुए रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, वाल्मीकि चौक से गुजवाला चौक तक वन-वे व्यवस्था लागू कराई। साथ ही शंकर आश्रम, प्रेमनगर आश्रम चौक व रानीपुर मोड पर लेफ्ट हैंड फ्री व्यवस्था संचालित की। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की। वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल व एसपी यातायात पंकज गैरोला ने आमजन से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। खासतौर पर अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिगों को वाहन न थमाएं।
—————————————-
यात्री बाहुल्य व मध्य हरिद्वार क्षेत्र पर फोकस……रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आस पास यात्री बाहुल्य क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहती है। मध्य हरिद्वार में रानीपुर मोड़ से लेकर तहसील तक यही हाल है। पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए थे।
एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि इस संबंध में सीपीयू प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार व यातायात निरीक्षक सुशील रावत ने अपनी टीमों के साथ मिलकर
हरिद्वार रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, वाल्मीकि चौक से गुजवाला चौक तक वन-वे व्यवस्था लागू की। साथ ही शंकर आश्रम, प्रेमनगर आश्रम चौक व रानीपुर मोड पर लेफ्ट हैण्ड फ्री व्यवस्था संचालित कराई। अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। बताया कि वन- वे उल्लघंन के 305 चालान, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 142 चालान, नो-पार्किंग के 305 चालान, ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में ओवर स्पीड के 393 चालान, यातायात नियमों के उल्लघंन में 234 चालान व अन्य धाराओं में 372 चालान मिलाकर कुल 1706 चालान किए गए। जिसमें 946 चालान पर पांच लाख 52 हजार 700 का जुर्माना वसूला गया। जबकि 64 वाहनो को सीज किया गया।इसके अलावा 760 चालान अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में प्रेषित किए गए। उन्होंने बताया अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।