पंच👊नामा
रुड़की: पाडली गुज्जर नगरपंचायत में आगामी चुनाव का मुकाबला दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है। प्रत्याशियों के कैंपेनिंग अभियान ने पूरे क्षेत्र में सियासी हलचल बढ़ा दी है। जहां हर उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में जुटा है, वहीं जनता भी अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए हर विकल्प को परख रही है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार गुलशमा पत्नी वसीम के बढ़ते काफिले ने चुनावी समर में एक नई दिशा दे दी है।बसपा उम्मीदवार गुलशमा का जनसंपर्क अभियान दिनोंदिन जोर पकड़ रहा है। उनके पक्ष में लगातार जनता का समर्थन बढ़ रहा है। चुनावी माहौल ने उस समय एक बड़ा मोड़ लिया, जब कांग्रेस समर्थित बड़ी संख्या में लोग बसपा में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि ये लोग पहले कांग्रेस के समर्थन में थे, लेकिन अब उन्होंने बसपा प्रत्याशी गुलशमा को समर्थन देने का संकल्प लिया है।
—————————————
गुलशमा की रणनीति और तालिब का नेतृत्व…..बसपा के पक्ष में हुए इस महत्वपूर्ण बदलाव के दौरान पार्टी नेता पूर्व प्रधान तालिब ने सभी नए समर्थकों का मालाएं पहनाकर और बसपा का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बसपा की जीत ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा, “लोग खुलकर हमारे पक्ष में आ रहे हैं, जो बताता है कि जनता बसपा के एजेंडे और गुलशमा की नेतृत्व क्षमता में विश्वास करती है।”
————————————
गांव-गांव में पहुंचा बसपा का संदेश…..गुलशमा और उनके समर्थक डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान में सक्रिय हैं। बसपा प्रत्याशी जनता से मिलकर अपनी योजनाओं और विकास के वादों को साझा कर रही हैं। स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी जीत के बाद नगरपंचायत में विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी।
—————————————-
जनता की बदलती रणनीति…चुनावी माहौल में जनता के बदलते मूड ने भी राजनीतिक समीकरण बदल दिए हैं। विश्लेषकों के अनुसार, इस बार का चुनाव कई अप्रत्याशित मोड़ ला सकता है। खासतौर पर जब कांग्रेस समर्थित वोटर अब बसपा के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं, तो मुकाबला और रोमांचक हो गया है।पाडली गुज्जर नगरपंचायत में बसपा का बढ़ता जनाधार और गुलशमा का मजबूत अभियान यह संकेत दे रहा है कि मुकाबला सिर्फ चुनावी नहीं बल्कि सियासी समीकरणों का भी है। जनता की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि वोटिंग के दिन कौन सी पार्टी जनता के भरोसे को जीतने में सफल होती है।