अपराधहरिद्वार

“साइबर फ्रॉड का सनसनीखेज खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला साजिश का हिस्सा, तीन गिरफ्तार..

ज्वालापुर पुलिस व एसओजी रुड़की की बड़ी सफलता, 50 हजार की नकदी, फ़र्ज़ी वारंट बरामद, मास्टरमाइंड की तलाश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: साइबर फ्रॉड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि खुद शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला। पुलिस ने शिकायतकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार नगद, फर्जी गैर जमानती वारंट और अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए ऑपरेशन को अंजाम देने वाले ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और एसओजी रुड़की प्रभारी अंकुर शर्मा की पीठ थपथपाई।
—————————————
दुष्कर्म केस में जेल जा चुका वादी……गिरफ्तार वादी सुरेंद्र 2022 में दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। वहीं जेल में ही उसकी मुलाकात मास्टरमाइंड कृष्णकांत से हुई थी। कृष्णकांत ने ही उसे जमानत में मदद की और बाद में साइबर फ्रॉड के जरिए पुरानी रंजिश निकालने की साजिश में शामिल कर लिया।
—————————————
पुरानी रंजिश से रची गई साजिश…..पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कृष्णकांत के खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। उसने उन मुकदमों से जुड़े लोगों को फंसाने की ठानी। इसके लिए उसने अपने भाई डेविड, साले राहुल और वादी सुरेंद्र को साथ मिला लिया। कृष्णकांत ने वादी को पांच लाख रुपये का लालच दिया और योजना बनाई कि संबंधित लोगों को फर्जी साइबर फ्रॉड मामले में फंसाकर जेल भेजा जाए।
—————————————
फर्जी वारंट बना कर ट्रांसफर कराई रकम…..योजना के तहत कृष्णकांत और उसके साथियों ने IDFC-FIRST बैंक से फर्जी गैर जमानती वारंट तैयार किए। फिर वादी के खाते से संबंधित लोगों के खातों में ₹5000-₹5000 की धनराशि डाली गई, ताकि उन पर साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया जा सके। इसके एवज में कृष्णकांत ने वादी को ₹2.5 लाख नगद भी दिए थे।
—————————————
साइबर सेल ने होल्ड कराए 25 हजार…..कोतवाली ज्वालापुर पर दर्ज मुकदमे की जांच में साइबर सेल ने तेजी दिखाते हुए अलग-अलग पांच खातों में ट्रांसफर की गई कुल ₹25 हजार की रकम होल्ड कराई। खाताधारकों से पूछताछ में असलियत सामने आई कि रकम उनके द्वारा नहीं निकाली गई और उन्होंने पुलिस से संपर्क कर पैसे लौटाने की बात कही थी।गिरफ्तार आरोपी…..
सुरेंद्र पुत्र सुमन, निवासी रायबरेली, हाल निवासी शिवधाम कॉलोनी सुभाष नगर, ज्वालापुर
डेविड पुत्र विनोद, निवासी ग्राम नारसन खुर्द, कोतवाली मंगलौर
राहुल पुत्र पवन, निवासी ग्राम सुगरासा, थाना पथरी
बरामदगी…..
₹50,000 नगद
तीन मोबाइल फोन
प्रिंटर, यूपीएस
दो फर्जी गैर जमानती वारंट
छह पेमेंट डिटेल
अन्य अहम दस्तावेज
पुलिस टीम….प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
हेड कांस्टेबल हिमेश चंद्र
कांस्टेबल दिनेश कुमार, रवि कुमार, सतवीर सिंह
एसओजी टीम….
एसआई अंकुर शर्मा (प्रभारी एसओजी रुड़की)
हेड कांस्टेबल चमन, अश्वनी, मनमोहन भंडारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!