
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के धंधे पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि–2025 को गति देते हुए पथरी थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम फेरुपुर चौक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 744 नशीले Dicyclomine–Tramadol कैप्सूल बरामद हुए।
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि चेकिंग अभियान पर निकली थी। टीम क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक पुलिस को देखते ही बैचेन दिखाई दिए। संदेह होने पर उन्हें रोककर तलाशी ली गई। बैग की जांच में सैकड़ों नशीले कैप्सूल बरामद होते ही पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान शहजाद पुत्र शमीम निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी, लक्सर व अनस पुत्र मुनीफ अहमद निवासी जसोदरपुर, लक्सर के रूप में हुई। शुरुआती पूछताछ में दोनों तस्करों ने कैप्सूलों को इलाके में सप्लाई करने की बात स्वीकार की। पुलिस अब इनके नेटवर्क व सप्लाई चेन की भी जांच में जुट गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम….
विपिन कुमार फेरुपुर चौकी प्रभारी
कांस्टेबल जयपाल सिंह
कांस्टेबल बालाकरम
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल का कहना है कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, तथा ऐसे तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।



