पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरियाणा के सिरसा से डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे शिवभक्तों का पिकअप वाहन बहादराबाद क्षेत्र में किसी ने चोरी कर लिया। शिकायत मिलने पर हरकत में आई बहादराबाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पिकअप को ढूंढ निकाला। उसके अंदर वाहन चोर नशे में टुन्न हालत में मिला। डाक कांवड़ वाहनों की भारी भीड़ के बावजूद बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार की टीम ने चोरी का पिकअप बरामद कर लोहा मनवाया। कावड़ियों ने पुलिस का आभार जताया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने भी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के सिरसा मंडी कालानवली निवासी राजकुमार पुत्र कालूराम अपने साथियों के साथ कावड़ लेने आया था। हरिद्वार से वापसी के दौरान उन्होंने अपना महिंद्रा पिकअप वाहन टोल प्लाजा के पास खड़ा किया था। तभी एक संदिग्ध उनके वाहन में बैठकर चोरी का फरार हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को चोरों की तलाश में लगाया गया। टीम ने खोजबीन करते हुए कोर कॉलेज के पास एक खंडहर के पास से कावड़ियों का वाहन बरामद कर लिया। उसके अंदर नशे की हालत में मिले राकेश कुमार निवासी जलौबी तहसील बराड़ा जिला अंबाला हरियाणा ने माफी मांगते हुए बताया कि नशे की हालत में उसने वाहन चोरी कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित कावड़ियों ने बताया कि डाक कावड़ की इतनी भीड़ में वह अपना वाहन मिलने की उम्मीद खो चुके थे।
लेकिन पुलिस ने असंभव को संभव कर दिखाया। कावड़ियों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार जताया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक करम सिंह चौहान व कांस्टेबल अंकित कुमार भी शामिल रहे।