कल हरिद्वार में कांवड़ियों पर फूल बरसाएंगे मुख्यमंत्री धामी, रातों-रात सड़कों के गड्ढे भरवाने में जुटे अफसर..
गंगा घाटों ने ओढ़ी भगवा चादर, देखिए आसमान से कैसा नजर आ रहा हरकी पैड़ी क्षेत्र..
पंच👊नामा-ब्यूरो
कालू वर्मा, हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचकर कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में अधिकारी जोर-जोर से जुड़ गए हैं। रातों-रात सड़कों के गड्ढे भरने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हरकी पैड़ी समेत पूरे हरिद्वार के गंगा घाट पर कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आ रहे हैं। आसमान से देखने पर ऐसा लग रहा है कि पूरे हरिद्वार में भगवा चादर ओढ़ ली हो। ड्रोन कैमरे से बनाई गई वीडियो में हरकी पैड़ी क्षेत्र का विहंगम दृश्य नजर आ रहा है। इस बीच डाक कावड़ के हजारों वाहन हरिद्वार पहुंच चुके हैं। सभी वाहनों को बैरागी कैंप भेजा जा रहा है। यहां से गंगाजल भरने के बाद हाईवे से उनकी वापसी की जा रही है। पैदल कावड़ यात्रियों की संख्या अब बेहद कम रह गई है। मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह में हरकी पैड़ी और ओम पुल के पास हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि सोमवार को 62 लाख कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे। जबकि डाक कावड़ के 1 लाख 19 हजार वाहन जनपद की सीमा में प्रवेश किया। इनमें 70 हजार से अधिक दुपहिया वाहन, 40 हजार से ज्यादा छोटे वाहन और 8000 से ज्यादा बड़े वाहन शामिल हैं। बताया कि हाईवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य है।