
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मोतीचूर फ्लाईओवर पर युवक को नीचे फेंककर गंभीर रूप से घायल करने वाले “पिल्ला गैंग” के दो आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। वारदात के बाद से फरार चल रहे दोनों को ओम पुल के पास से पकड़ा गया है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बीती 26 जुलाई को पीड़िता रानी चौहान निवासी बिजनौर, हाल शारदा नगर, ने कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि उनका 19 वर्षीय पुत्र शुभ चौहान दोस्तों के साथ मोतीचूर जंगल के फ्लाईओवर पर घूमने गया था।
वहां उसकी मुलाकात सत्यम जाट निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर और नोमान निवासी कस्साबान, ज्वालापुर से हुई। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की नियत से शुभ को फ्लाईओवर से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सटीक सुरागरसी के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को ओम पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के नाम-पते…..
1:- सत्यम सिंह पुत्र जबर सिंह, निवासी मांगे राम की पुलिया, मकान नं. 326, जगजीतपुर, थाना कनखल, उम्र 18 वर्ष, शिक्षा – 11वीं कक्षा।
2:- नोमान कुरैशी पुत्र निजाम कुरैशी, निवासी मोहल्ला कस्साबान, थाना ज्वालापुर, उम्र 19 वर्ष, शिक्षा – 8वीं कक्षा।गिरफ्तारी टीम…..
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
निरीक्षक विरेन्द्र चंद रमोला
उपनिरीक्षक सतेन्द्र भंडारी
कांस्टेबल:- विकास गैरोला
कांस्टेबल:- हरीश रतुड़ी
कांस्टेबल:- खुशीराम तोमर