पिरान कलियर: प्रस्तावित थाने की भूमि का डीएम–एसएसपी ने किया निरीक्षण, उर्स व कांवड़ यात्रा में मिलेगी सहूलियत..
हर साल साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले में लगानी पड़ती है टैंट में अस्थायी मेला कोतवाली, स्थायी थाना बनने से मिलेगी राहत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर में विश्वप्रसिद्ध सालाना उर्स-ए-साबिर पाक में हर वर्ष लाखों जायरीन पहुंचते हैं। उर्स/मेले के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को संभालने के लिए वर्तमान थाने की सीमित जगह बड़ी चुनौती साबित होती है। दरगाह शरीफ के करीब और बहुत कम भूमि में संचालित हो रहे थाने तक मेले के दौरान गाड़ियों का पहुँचना तकरीबन असंभव हो जाता है। यही कारण है कि हर साल अस्थायी मेला कोतवाली टैंटों में बनाई जाती है।
लेकिन यदि पिरान कलियर में प्रस्तावित थाने का भवन बनकर तैयार हो जाता है तो न केवल इस अस्थायी व्यवस्था से छुटकारा मिलेगा, बल्कि कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग को भी मजबूती मिलेगी।
साथ ही यह थाना कांवड़ मार्ग के करीब होने से श्रावण माह की कांवड़ यात्रा में भी पुलिस-प्रशासन को बड़ी सहूलियत प्रदान करेगा।
इसी अहम आवश्यकता को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल पिरान कलियर पहुँचे और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ उस भूमि का निरीक्षण किया, जिस पर थाने के भवन का निर्माण प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने भूमि की वर्तमान स्थिति, संभावित बाधाओं और कब्जों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। सूत्रों का कहना है कि चिन्हित भूमि पर कुछ अवैध कब्जे और दुकानें मौजूद हैं।
यही वजह है कि स्थानीय स्तर पर राजनीति और आपसी रस्साकशी के चलते थाने को कहीं और शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं समय-समय पर उठती रही हैं। जबकि प्रशासनिक स्तर पर यह भूमि पूर्व में थाने के भवन हेतु विधिवत चिन्हित की जा चुकी है।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक हित और कानून-व्यवस्था की मजबूती को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह के अवैध कब्जे या गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि प्रस्तावित थाने का निर्माण होने पर न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी, बल्कि उर्स व कांवड़ यात्रा जैसी भीड़भाड़ वाली व्यवस्थाओं को संभालने में भी आसानी होगी।
इसी दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने आगामी सालाना उर्स-ए-साबिर पाक मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य व सफाई सहित सभी इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ, एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, नगर पंचायत ईओ कुलदीप समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।