पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हरिद्वार पुलिस एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान के तहत कनखल पुलिस ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की।
कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने श्रीयंत्र पुल के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को संदिग्ध हालत में रोकने पर उसके पास से 780 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी स्कूटी पर नशे की खेप लेकर सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वह पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम सुंदर सिंह पुत्र रतन सिंह विष्ट है, जो पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी स्कूटी का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर रहा था। इस कार्रवाई में उ0नि0 अमित नौटियाल, हे0कां0 रविन्द्र तोमर और कां0 विशन चौहान शामिल रहे।
—————————————
जनता का सहयोग भी जरूरी…..
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह नशा तस्करों के खिलाफ चल रही इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें।