खेलकूद प्रतियोगिता में “इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल” के खिलाड़ी चमके..
कबड्डी, खो-खो, दौड़ और ताइक्वांडो में मनवाया लोहा..

पंच👊नामा
रुड़की: बच्चों के शारिरिक विकास के लिए ग्राम जौरासी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक व राजकीय प्राथमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने खूब दम दिखाया, छात्रों ने कबड्डी, खो-खो, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ व ताइक्वांडो की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नारसन ब्लॉक के उप खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहराज अहमद व ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश बड़थ्वाल शामिल हुए, जिन्होंने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। उप खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहराज अहमद ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते है और खेलो से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिताओ में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने छात्रों को नसीहत करते हुए कहा कि छात्र उसी खेल में अच्छी मेहनत करें, जिसमें उनकी रुचि हो। इतना ही नहीं अभिभावक भी बच्चों के खेलों पर ध्यान दें और उन्हे सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करें। प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में सीआरसी ढंडेरा अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक शकील अहमद, देशराज, फरहत अली आदि मौजूद रहे।