पुलिस कप्तान का आदेश, सुबह-शाम सड़क पर उतरेंगे एसपी और सीओ….
शहर में जाम की समस्या दूर करने की कवायद...
पुलिस कप्तान का आदेश, सुबह-शाम सड़क पर उतरेंगे एसपी और सीओ….
: शहर में जाम की समस्या दूर करने की कवायद
: ज़रूरत पड़ने पर खुद भी मैदान में आएंगे कप्तान
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुबह शाम सड़क पर उतरकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार से ही आदेशों का पालन करने को कहा है। एसपी से लेकर और सीओ और ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुबह और शाम दो-दो घंटे सड़कों पर ही नजर आएंगे। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी चार दिन पहले ही राजधानी के पुलिस कप्तान की कमान संभाली है। उन्होंने चार्ज लेते ही अपराध व कानून व्यवस्था के साथ-साथ राजधानी की यातायात व्यवस्था मजबूत बनाने पर फोकस किया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक व शाम को चार से छह बजे तक सड़कों पर भीड़ ज्यादा रहती है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह खुद भी सड़कों पर उतर कर यातायात को सुचारू करवाएंगे।