पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” विजन को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली नगर और ANTF की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को 7 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रेलवे कॉलोनी से बाईपास की ओर आने वाले कच्चे रास्ते के पास से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 7 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी महेंद्र शर्मा उर्फ भक्ता पुत्र जुगत शर्मा निवासी 10 नंबर ठोकर, कोतवाली नगर, हरिद्वार व विष्णु पुत्र गुलाब राय निवासी बाबा साहेब आंबेडकर नगर, चाल नंबर 22, थाना चेम्बूर, मुंबई, महाराष्ट्र, हाल निवासी अलकनंदा घाट, कोतवाली नगर, हरिद्वार के रहने वाले है। पुलिस टीम में औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल सन्दीप नेगी, विक्टेश्वर, हेडकांस्टेबल ANTF राजवर्धन व सतेन्द्र शामिल रहे।