
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गोकशी के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान में पथरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। खेतों के बीच बने ट्यूबवेल के पास से हुई यह गिरफ्तारी पुलिस की त्वरित कार्रवाही और सक्रिय गश्त का परिणाम बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देश पर जनपदभर में गौकशी व अवैध पशु तस्करी पर निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पथरी थाना पुलिस को गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद टीम तुरंत सक्रिय हुई।
थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शेरपुर–जसोदरपुर रोड स्थित एक ट्यूबवेल के पास दबिश दी और मौके से इन्तजार अली को प्लेटीना मोटरसाइकिल पर गौमांस ले जाते हुए पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15 किलो गौमांस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी…..
इन्तजार अली पुत्र अब्दुल सलाम
निवासी सुल्तानपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
बरामदगी….
15 किलो गौमांस
01 प्लेटीना मोटरसाइकिल
पुलिस टीम….
विपिन कुमार, फेरुपुर चौकी प्रभारी
का0 अनिल
का0 सुबोध
का0 जयपाल



