
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में अपराध पर लगाम लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन लगाम” के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हुड़दंगियों को मौके से गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थल पर जमकर लड़ झगड़ रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा को सूचना मिली कि ग्राम कांगड़ी स्थित आर्यन होटल के पास कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एक पुलिस टीम को तुंरत मौके पर भेजा
तो देखा कि पांच युवक शराब के नशे में जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, गाली-गलौच कर रहे थे और लड़ाई-झगड़े पर उतारू थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे और उग्र हो गए।
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पांचों युवकों को मौके से हिरासत में लिया और शांति भंग की आशंका को देखते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी…..
1:- गौरव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष
2:- शुभम पुत्र संतीष सिंह निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर, हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष
3:- बाँबी पुत्र चमनलाल निवासी लोधामंडी, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष
4:- दीपक पुत्र सतीश कुमार निवासी लोधामंडी, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष
5:- नितिन पुत्र जितेन्द्र कश्यप निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर, हरिद्वार, उम्र 22 वर्षकार्रवाई में शामिल पुलिस टीम….. एसएसआई मनोज रावत, हे.का. अनिल कुमार, हे.का. रविन्द्र गौड़, का. राजेन्द्र सिंह नेगी, का. राहुल देव, का. अनिल रावत शामिल रहे।