अपराधहरिद्वार

गौकशी और कच्ची शराब माफिया पर चला पुलिस का डंडा, ताबड़तोड़ कार्रवाई में पांच आरोपी गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कसा शिकंजा, 50 किलो मांस व 15 लीटर कच्ची शराब बरामद, मौके पर ही नष्ट कराया एक हजार लीटर लाहन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: गौकशी और कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पथरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

जिनमे गौकशी के तीन और कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि पथरी क्षेत्र के अलावलपुर में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को धरदबोचा, आसपास तलाशी लेने पर पुलिस टीम को 50 किलो गौमांस, तीन छूरी, दो कुल्हाड़ी बरामद हुई। जबकि मौके से दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

फाइल फोटो

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी साबिर पुत्र सादिक, एहसान पुत्र जाबिर व इस्लाम पुत्र मकसूद निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी के रहने वाले है जबकि इंतेज़ार और सद्दाम फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी, राजीव, नारायण सिंह व राकेश नेगी शामिल रहे।
—————————————
“15 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार…..
पथरी: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पथरी पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल पथरी पुलिस को खास मुखबिर से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ भोवापुर में छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर को धरदबोचा, मौके से 15 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद हुए, साथ ही एक हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार तस्कर राजू पुत्र धारा सिंह निवासी भोवापुर थाना पथरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन चौहान, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व आदेश चौहान शामिल रहे।

—————————————-
“नाबालिग का अपहरण करने वाला दबोचा…
पथरी: थाना क्षेत्र की एक बस्ती से लापता हुई किशोरी की उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जांच के दौरान पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण और पोक्सो एक्ट में तरमीम करते हुए किशोरी की तलाश की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पथरी पुलिस टीम ने बाजपुर उधमसिंह नगर से अपहरणकर्ता और किशोरी को बरामद कर लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद दोनो को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी रोशनदीप पुत्र गामा निवासी खंबीरा मजरा खता कोतवाली बाजपुर उधमसिंह नगर का रहने वाला है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन चौहान, महिला उपनिरीक्षक करुणा रौंकली, कांस्टेबल मुकेश चौहान व अनिल पंवार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!