
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ रानीपुर पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देकर सख्त संदेश दिया है। नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, वहीं क्षेत्र की शांति भंग करने पर दो पक्षों के चार लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। इन कार्रवाइयों से साफ हो गया है कि रानीपुर में अपराध और अराजकता के लिए अब कोई जगह नहीं है।
नशे और अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस — एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने साफ किया है कि युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वालों और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में स्मैक तस्कर दबोचा…
इसी अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नदी रफ्ता पुल के पास सुमन नगर से आरिफ पुत्र शरीफ (उम्र 22 वर्ष), निवासी नई जामा मस्जिद सलेमपुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से 08.20 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्मैक सलेमपुर से खरीदकर छोटी-छोटी मात्रा में नशा करने वालों को बेचने की बात स्वीकार की।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शांति कुमार गंगवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, अर्जुन कुमार, चौकी प्रभारी सुमननगर, कांस्टेबल महेन्द्र तोमर, जयदेव व दीपक रावत शामिल रहे।
विष्णुलोक कॉलोनी में बवाल, शांति भंग में चार गिरफ्तार…
वहीं दूसरी ओर, रानीपुर क्षेत्र की विष्णुलोक कॉलोनी में आपसी विवाद के चलते बिगड़ती शांति व्यवस्था पर भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दो पक्षों के बीच मारपीट, गाली-गलौच और आमदा फौजदारी की स्थिति बनने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसिफ, समीर, इंतजार और मोबिन को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपियों को शांति भंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में अ0उ0नि0 अशोक कुमार, कांस्टेबल वीर सिंह, व अजीतराज शामिल रहे।



