पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से मोबाइल फोन, घड़ी, कैमरा, हेयर ट्रिमर आदि लाखों रुपये का सामान चोरी की घटना का सिडकुल पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ने चोरी का माल रावली महदूद में किराये के मकान में छिपाया हुआ था।
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को माल सहित धर दबोचा। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के खुलासे पर पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवालिकनगर निवासी संचित डागर के सिडकुल की नवोदयनगर कॉलोनी स्थित शोरूम से लाखों का सामान चोरी हो गया था। डागर ने बीते 31 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद में किराए के मकान से देव मिश्रा पुत्र आदेश मिश्रा निवासी बीसलपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को शोरूम से चुराए हुए मोबाइल फोन, टेबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि वह पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एएसआई हरीश चंद, कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद, ललित प्रसाद व सीआईयू कांस्टेबल पदम शामिल रहे