पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए उधमसिंह नगर पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत पुलिस लगातार नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में थाना आईटीआई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से कच्ची शराब बनाने वाले तीन भट्टियों को पता लगाया, और मौके पर पहुँचकर उन्हें नष्ट कर दिया।
थाना आईटीआई क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम मुकंदपुर में ड्रोन की मदद से क्षेत्र में नजर रखते हुए, तीन अवैध शराब की भट्टियों का पता लगाया। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर भट्टियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया और साथ ही लगभग 15,000 लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। इस अभियान में पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अवैध शराब माफिया पर कड़ी चोट की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि ग्राम मुकंदपुर में ड्रोन की मदद से अवैध शराब की भट्टियों का पता लगाकर उन्हें ध्वस्त किया गया है, और लगभग 15,000 लीटर लहन को भी नष्ट किया है। उन्होंने बताया “हमारा लक्ष्य सिर्फ अवैध कारोबार को रोकना नहीं है, बल्कि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रमेश सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र जोशी, और कांस्टेबल गिरीश विद्यार्थी शामिल रहे।