अपराधहरिद्वार

“लापरवाह बारातियों को पुलिस ने चालान के रूप में दिया “शादी का शगुन”

गाड़ियों से बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे थे बाराती, पुलिस ने दिखाई सख्ती..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: शादी की खुशियां मनाने निकले कुछ बरातियों की लापरवाही उस वक्त भारी पड़ गई जब उन्होंने हाईवे पर स्टंट और हूटर बजाने जैसी हरकतें शुरू कर दीं। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में यह नजारा उस समय देखने को मिला जब बारात का काफिला रुड़की-दिल्ली हाईवे से गुजर रहा था। कुछ बाराती गाड़ियों से बाहर झूलते नजर आए तो कुछ ने हूटर बजाकर माहौल को और भी शोरगुल वाला बना दिया।एसपी देहात शेखर सुयाल के निर्देश पर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने संबंधित वाहनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और बरात के काफिले में शामिल वाहनों की पहचान की।इसके बाद चौकी नारसन प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खतरनाक ड्राइविंग और जान जोखिम में डालने के आरोप में सात वाहनों का ऑनलाइन चालान किया। पुलिस ने बरातियों को हिदायत दी कि खुशियों के मौके पर लापरवाही या नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही — लोग कहते नजर आए कि नारसन पुलिस ने बरातियों को शादी का “कड़वा लेकिन ज़रूरी शगुन” दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!