हरिद्वार

कोहरे में गन्ने की ट्रालियों से होने वाले हादसों की रोकथाम को पुलिस ने कसी कमर, सीओ ने शुगर मिल अफसरों संग की बैठक..

ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर और लाइट लगाने, क्षमता से ज्यादा गन्ना ना लादने की हिदायत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बदलते मौसम के चलते कोहरे और धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

इन निर्देशों के तहत सीओ मंगलौर विवेक कुमार की अध्यक्षता में मंगलौर स्थित उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
—————————————
सड़क सुरक्षा के लिए तय दिशा-निर्देश……1:- रिफ्लेक्टर और लाइट की अनिवार्यता: शुगर मिल में आने वाले गन्ने से लदी ट्रॉलियों और ट्रकों पर रात के समय रिफ्लेक्टर और लाइट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोहरे के कारण दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
—————————————

फाइल फोटो

2:- ओवरलोडिंग पर सख्ती: गन्ना लाने वाली गाड़ियों के साइड और पीछे गन्ने के लटकने से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। इसे रोकने के लिए गन्ने को गाड़ी के आकार के अनुसार व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।
—————————————3:- सुव्यवस्थित पार्किंग: रात्रि के समय गाड़ियों को निर्धारित समय (रात्रि 8:00 बजे तक) गन्ना केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, नेशनल हाईवे पर किसी भी तरह से गाड़ियां खड़ी न करने और उन्हें सर्विस रोड पर व्यवस्थित ढंग से पार्क करने को कहा गया है।
—————————————

फाइल फोटो

4:- कानबाई प्रणाली का सुझाव: गाड़ियों को रात में समूह (कानबाई) के रूप में चलाने का सुझाव दिया गया है, जिससे कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
—————————————

सीसीटीवी कैमरे का फाइल फोटो

5:- सीसीटीवी निगरानी: गन्ना लाने-जाने वाले सभी वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुचारू और सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है।
—————————————

फाइल फोटो

6:- सुरक्षा अधिकारियों की भूमिका: शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारियों को ट्रकों और ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर लाइट और ओवरलोडिंग रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
—————————————
उपस्थित अधिकारी और प्रतिभागी….बैठक में पुलिस विभाग और शुगर मिल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया, जिनमे सीओ मंगलौर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, अपर उप निरीक्षक गजपाल राम, एल.एस. लांबा (यूनिट हेड, उत्तम शुगर मिल) अनिल सिंह (महाप्रबंधक) शिव कुमार (ट्रांसपोर्ट इंचार्ज) वीर सिंह चौहान (सुरक्षा अधिकारी) शामिल रहे। सीओ विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में कमी आए। यह बैठक सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस और शुगर मिल प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!