पुलिस लगातार कर रही निरोधात्मक कार्रवाई: चौबे..
विस चुनाव के मद्देनहर पुलिस प्रेक्षक अभिषेक भगवान,, त्रिमुखे ने ली चमोली की भूगोलिक जानकारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की ओर से चमोली जिले में भेजे गए पुलिस प्रेक्षक अभिषेक भगवान त्रिमुखे(IPS) ने चमोली जिले में पुलिस की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने पुलिस प्रेक्षक को जनपद की भौगोलिक संरचना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में तीनों विधानसभा क्षेत्रों बद्रीनाथ विधानसभा, कर्णप्रयाग विधानसभा, थराली विधानसभा , पुलिस की ओर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। , संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों,जनपद पुलिस की कुल थाना चौकियों, चुनाव में लगने वाले पुलिस बल के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही पुलिस की ओर से अंतर जनपदीय बैरियर पर लगातार चेकिंग की जा रही है। कोविड गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन , यातायात सुश्री नताशा सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई सूर्य प्रकाश, प्रभारी चुनाव सैल निरीक्षक कुलदीप रावत, प्रभारी निरीक्षक रेडियों जितेन्द्र सिंह भण्डारी मौजूद रहे।
——-