
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र में रह रहे हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर उनकी परेड कराई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने सभी को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
परेड के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों से उनकी मौजूदा गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि मेहनत से कमाकर जीवनयापन करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि से दूर रहें।
विशेष निर्देश दिए गए कि अब हिस्ट्रीशीटरों को सालाना नहीं, बल्कि हर सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी संबंधित बीट अधिकारी को देनी होगी। क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए बीट ऑफिसर व हल्का प्रभारी उनकी लगातार निगरानी करेंगे।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए बीट ऑफिसर और हल्का प्रभारी लगातार निगरानी करेंगे। अगर किसी भी हिस्ट्रीशीटर की संलिप्तता किसी आपराधिक कृत्य में पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।