पंच👊नामा-ब्यूरो
उधमसिंहनगर: खनन वाहनों के रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने एक्शन मोड़ में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में रामपुर और मुरादाबाद तक दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने साफ तौर पर निर्देश दे दिए हैं कि गुंडागर्दी और दबंगई किसी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यही वजह है कि फरार आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कानूनी शिकंजा कसने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
इंस्पेक्टर आईटीआई प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही फरार आरोपियों के गैर जमानत थी वारंट और कुर्की की कार्रवाई की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं। पुलिस की चौतरफा कार्रवाई से गुंडा तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
—————————————-
“दो दिन पहले हुआ था विवाद…..
थाना आईटीआई क्षेत्र के गांव अजीतपुर में 2 दिन पहले खनन के वाहन रोकने के लिए कुछ लोगों ने गौशाला अजीतपुर में धरना प्रदर्शन किया था। तभी घोसीपुरा के निवासी नईम, यासीन, मुस्तकीम, शहादत व अमीर आदि ने उन पर हमला कर दिया था।
लाठी डंडों से मारपीट और तमंचे से फायरिंग में बूटा सिंह उर्फ विक्की, बलजीत सिंह, गुरबूटा सिंह आदि घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया था।
इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र सिंह निवासी अजीतपुर की शिकायत पर 11 नामजद अन्य अज्ञात लोगों पर बलवा, मारपीट और फायरिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
—————————————-
इंस्पेक्टर आईटीआई थाना प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबंगई दिखाने वाले हमलावरों को सबक सिखाने के लिए उनकी धरपकड़ में पूरी ताकत झोंक दी। सुरागरसी-पतारसी करते हुए आखिरकार पुलिस ने नईम, यासीन, शहादत और मुस्तकीम निवासीगण घोसीपुरा थाना सवार, रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। दूसरी तरफ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर और मुरादाबाद में अलग-अलग टीम दबिश दे रही है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं तो कोर्ट से उनके गैर जमानती वारंट और फिर कुर्की वारंट लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाए। पुलिस के तल्ख तेवर से साफ है कि हमलावरों की ख़ैर नहीं है। इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मुकदमे में अज्ञात लोगों की शिनाख्त प्रयास भी किया जा रहे हैं। जल्द ही कुछ अन्य लोगों को चिन्हित कर मुकदमे में नामजद करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पैगा जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपक, भूपेंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह शामिल रहे।