हरिद्वार
चार दुकान ढहने व दुकानों की मिट्टी खिसकने की सूचना पर पहुँची रेस्क्यू यूनिट टीम..
लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर है। नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत भी लगातार दी जा रही हैं। आज सिटी कंट्रोल रूम से फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार को सूचना मिली कि चंडी देवी मंदिर के पास 4 दुकानें ढहने और अन्य दुकानों खतरे की जद में है।
सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में एक रेस्क्यू यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची।
जहां देखा गया कि दुकानों के नीचे की मिट्टी खिसक गई है, जिससे दुकानों को खतरा पैदा हो गया था, रेस्क्यू यूनिट ने तत्काल रस्सी व अन्य संसाधनों के माध्यम से दुकान में रखे सामान को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
