
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बहादराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर आरोपी अकरम को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 21 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद हुई है। आरोपी का नशे के कारोबार में पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी क्रम में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुराने पथरी पावर हाउस क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी अकरम पुत्र मोहब्बत निवासी मस्जिद वाली गली, थाना बहादराबाद को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद हुई।
बरामदा माल…..
21 ग्राम अवैध स्मैक
इलेक्ट्रॉनिक तराजू 01
आरोपी का इतिहास….
मुकदमा संख्या 273/25, धारा 8/21 NDPS Act के तहत पूर्व में भी जेल जा चुका है।
पुलिस टीम…..
1:- अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष
2:- अमित नौटियाल, चौकी प्रभारी कस्बा बहादराबाद
3:- कानि. मनोज रतूड़ी
4:- कानि. मुकेश राणा