“श्यामपुर में थाना दिवस का आयोजन, 15 शिकायतें दर्ज, एक में मुकदमा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: थाना श्यामपुर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही निस्तारण कराया। कुल 15 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से एक मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए, जबकि अन्य में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश हुए।
थाना दिवस मुख्यमंत्री के आदेश पर हर माह एक बार आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी की मौजूदगी में थाना श्यामपुर में कार्यक्रम हुआ।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की ओर से पहले से सोशल मीडिया और प्रचार माध्यमों से लोगों को सूचना दी गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकें।
कार्यक्रम के दौरान आए लोगों की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। मौके पर जांच अधिकारियों को बुलाकर निस्तारण कराया गया।
वहीं, साइबर अपराध से बचाव, डिजिटल अरेस्ट के फर्जीवाड़े और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की अपील भी की गई।
थाना दिवस के मौके पर एसआई मनोज रावत, चौकी प्रभारी चंडीघाट देवेंद्र तोमर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।